Life motivation shayari
हर एक जिंदगी का या जीवन का एक मकसद होता है या मकसद होना चाहिए।
इस जीवन के प्रति जो मेरे विचार हैं वह आज मैं आपकेे साथ अल्फाजों में बयां कर रहा हूं
जुनून के साथ निकले हो अगर आपने मंजिल की तरफ तो पागल कह सकते हैं लोग
लेकिन जिस दिन अपनी मंजिल को पालोगे पागल हो जाएंगे लोग
जो कदम तेरी मंजिल की ओर बढ़ेंगे हर कदम पर काम है अभ नहीं होगी जली हुई हर चिंगारी मसाल नहीं बनेगी। जो चिंगारी राख होकर बुझेगी उसी रात से उठकर तुझे फिनिक्स वाला पंछी बनना है जब तक मंजिल मिलती नहीं है यह कारवा यूं ही चलते रहना है
अगर तेरी मंजिल से है मोहब्बत तुझे
अगर तेरी मंजिल से है बेतहाशा मोहब्बत तुझे
तो इस मोहब्बत में इस कदर तुझे डूब जाना है कहने वाले कहते हैं कि लोग डूब के मरते हैं तुझे तो डुब के जीना है
यह जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ----2
जब तक तेरी सास चलेंगी तब तक इस जिंदगी को इस कदर जीना है तुझे आज जिन रास्तों पर चला है तू
वही रास्ते कल दुनिया के लिए मंजिल बनेंगे
या तो तेरी जिंदगी दुनिया के लिए मिसाल बनेगी
जुनून के साथ निकले हो अगर तो पागल कह सकते हैं लोग
जिस दिन अपनी मंजिल तक पहुंच जाओगे पागल हो जाएंगे लोग।

0 टिप्पणियाँ