नमस्कार साथियों आज मैं रामावतार फिर से एक बार आपके लिए शेयर मार्केट के बारे में कुछ जानकारी लेकर आया हूं।
शेयर मार्केट में हनी कम और मुनाफा ज्यादा कैसे करें इसके बारे में आज मैं बता रहा हूं
दुनिया के सबसे फेमस ट्रेडर्स माइकल मार्स कहते हैं के आपको सफल ट्रेनर बनना है तो आपको एक नियम को अपनाना पड़ेगा
वह नियम है
जिस ट्रेड में आपको लोस हो रहा हैं उसे वक्त पर काट
और जिस ट्रेड में प्रॉफिट हो रहा है उसमें वक़्त बिताओ अगर इसमें वक्त देते हो तो जिसने मैं ट्रेड मैं हानी हो रहा है तो उस मैं प्रॉफिट दे सकता है,
वैसे भी ब्रिटिश पॉलिसी इकोनामिक करती हैं कि जहां पर लॉस हो रहा है वहां पर उस वक्त पर काटो जहां पर प्रॉफिट हो रहा है उसमें थोड़ा और वक्त दो,
जिस फार्मूला की वजह से आज इतने बड़े इन्वेस्टर सफल बने उस फार्मूला का नाम हैं स्टॉप लॉस
क्या होता है स्टॉप लॉस कहां पर रखें स्टॉप लॉस इसमें मैं आपको आज के इस आर्टिकल में यही बताऊंगा।
जब एक नया इन्वेस्टर शेयर मार्केट में आता है वह किसी शेयर को खरीदा है तो उसके दिमाग में डर रहता है
अगर उसने किसी कंपनी के शेयर में खरीदारी किए और वह शेयर ने निरंतर गिरावट शुरू हो गई तो हमें पहले से ही प्लान रखना पड़ता है कि अगर शेयर गलत चला गया तो हमें उसे कहां पर बेच देना है जिससे हमारा ज्यादा नुकसान ना हो
बहुत बार शेयर मार्केट में लोग ट्रेडिंग करने आते हैं उनको यह तो पता होता है कि एंट्री कहां लेनी होती हैं पर उनको यह पता नहीं होता कि उनको बाहर कहां निकलना है
जब हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो हमें भी एक प्लान तैयार करके रखना होगा कि हम हैं कहां पर निकल जाना है
देखिए स्टॉप लॉस होता क्या है
मान लीजिए हमने किसी कंपनी का एक शेयर ₹100 में फरीद लिया अगर यह शेयर लाभ की ओर जाता है तो इस शेयर में टिके रहना है
यदि इस शेयर में गिरावट आती है तो हमें ₹90 का स्टॉप लॉस को रख देना है ताकि यह शेर एकदम से ज्यादा भी गिर जाए तब भी हमें केवल ₹10 का ही नुकसान होगा इससे कहेंगे एक सफल इन्वेस्टर।
बहुत दोस्तों आखिरी बात यह है कि आप जब भी शेयर मार्केट में ज्यादा रुपयों का निवेश करें तो पहले निफ्टी भी जरूर देख लें इससे आपको पता लग जाएगा कि शेयर मार्केट हाय वैल्यूएशन या लो वैल्यूएशन इसके बाद आप इन्वेस्टमेंट करें ।

0 टिप्पणियाँ