Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पैसे कमाने के 7 नियम,, अमीर कैसे बने।

दोस्तों ऐसा पैसा ही वह चीज है जो हमें एक  परफेक्ट लाइफ जीने में मदद करती हैं हालांकि पैसों से जो चीजें खरीदी जाती हैं वह आपको लाइव टाइम तो खुशी नहीं दे सकती है

मगर एक बात पक्की है अगर आपके पास पर्याप्त पैसे हैं तो मुश्किलों को कम जरूर किया जा सकता है और आज के इस आर्टिकल में हम आपको सफल और धनवान होने के नियम बताएंगे।

1 आपको पैसा बचाने के बजाय पैसा कमाने में ध्यान लगाना चाहिए

क्योंकि इसे हम जानते तो सभी हैं बार दिमाग में बहुत कम लोग ही उतार पाते हैं जिससे कुछ लोग पैसे को बचाने लग जाते हैं ना कि धंधे को बढ़ाते हैं पैसे को बचाने के बजाय उससे ज्यादा ज्यादा कमाने की कोशिश करनी चाहिए

नियम नं 2 खुद को इतना काबिल बना लो की आपको पैसे के पीछे नहीं बल्कि पैसों को आपके पीछे भागना पड़े और यह चीज तभी हो सकती हैं जब आप मन लगाकर उस काम को करें


क्योंकि दोस्तों लाइफ में वह चीज नहीं मिलती जो हम चाहते हैं बल्कि वह मिलता है जिसके हम लायक होते हैं तो हमें अपने पैसों को कमाने के बारे में सोचना चाहिए ना कि बचाने के बारे में

नियम नंबर 3

दोस्तों आज का जमाना काफी एडवांस में चलता है

जैसे लोगों को कम समय में ज्यादा वैल्यू बल चीजें मिल जाती हैं जैसे आप यही देख लीजिए आपको पैसे कमाने के बारे में मैं इस आर्टिकल में इतने छोटे शब्दों में बता रहा हूं और इसी को सीखने के लिए आपको बहुत बड़ी किताबों को पढ़ना पड़ेगा।

लेकिन आपने हमारा स्मार्ट आइडिया को चुना जिसे आपने हमारे आर्टिकल पर समय इन्वेस्ट किया दोस्तों इसको पढ़कर ही काम नहीं चलेगा आपको इसको अपनी जिंदगी में भी उतारना पड़ेगा क्योंकि जितना ज्यादा आप सिखोंगे उतना ज्यादा समझ सकोगे

तो आप यह मत सोचना कि पैसा कमाने के लिए कभी कुछ सीखना या कुछ नहीं पढ़ना पड़ता



अपनी जिंदगी में सफल तो हर कोई होना चाहता है पर वह यह सोचता है आज नहीं कल सोच लूंगा और कल से सफलता के लिए मेहनत करूंगा यह सबसे बड़ी इंसान की गलती होती है और कल कभी नहीं आता दोस्तों ऐसा हम सभी जानते ही हैं।


नियम नंबर 4


अगर वाकई में आपको पैसा कमाना है तो अभी से मेहनत करनी होगी फिर चाहे वह काम कैसा भी हो अगर आप अपने आइडिया पर काम करना चाहते हो उससे बाद के लिए मत छोड़ो बल्कि अभी से काम करना स्टार्ट कर दो


नियम नंबर 5

दोस्तों इस बार में बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ताा की आप विद्यार्थी हो या जॉब करते हो या बिजनेस मैन हो

आपको एक रोल हमेशा फॉलो करना चाहिए जो है अपने पैसों के बजट का हिसाब रखना क्योंकि अगर आपको अच्छी लाइफ स्टाइल जीना चाहते हो तो एक बात हमेशा याद रखना की फिजूल में पैसों की ज्यादा खर्चा नहीं करना चाहिए।

नियम नंबर 6 

इसमें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों का कहना है कि पैसा वही खर्च करें जो चीज आपके लाइफ कैरियर में काम आए


नियम नंबर 7 

दोस्तों आपने सब सीख लिया लास्ट में यही सीखना है आप अपने काम पर फोकस और कंसिस्टेंसी से काम कीजिए अगर एक बार आप का फोकस उसी से हट गया तो आप अमेरिका भी नहीं बन पाओगे अपने काम पर गोल बनाकर काम करें।



और दोस्तों आखिरी बात यह नहीं कि आप अपने पैसे को जितना ज्यादा हो सके कितना इन्वेस्टमेंट करें जैसे कि म्यूचल फंड हो गया या किसी भी प्रकार का किसी में भी इन्वेस्टमेंट करें लेकिन गलत चीजों पर इन्वेस्टमेंट नहीं करें क्योंकि अगर आप अभी से इन्वेस्टमेंट कर दोगे तो आगे फ्यूचर में यह पैसे आपके काम आएंगे।।





















एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ